सोमवार, नवंबर 04, 2019

लोहार - उच्च स्तरीय कौशल और समदर्शिता के प्रतीक

प्रस्तुतकर्ता: सतीश कु. शर्मा
history in hindi of india, ancient of indian history, history indian in hindi, history of today in india
Indian Blacksmith
भारतीय लोहार
तकनीकी ज्ञान के बाद अक्षर ज्ञान
अक्षर ज्ञान से पहले तकनीकी ज्ञान

मैं लोहार सतीश कुमार शर्मा. लोहार यानी मैं लोहार, कौन हूँ? इस आर्टिकल के माध्यम से जानने की कोशिश, की मैं लोहार कौन हूँ? मैं प्रकृति, मुझमे प्रकृति और मैं प्रकृति में, मैं खोजकर्ता, मैं निर्माणकर्ता, मैं पालनकर्ता, मैं रक्षक, मैं विनाशकारी.......

BLACKSMITH MEANING IN HINDI & ANCIENT OF INDIAN HISTORY

मैं लोहार: अक्षर से पहले अध्यात्म और विज्ञान का प्रयोग करने वाला पहला मानव जिसने लोहा का खोज किया. मैं शिल्पकार समूह के मूलसमुदाय हूँ. मैं लोहार उच्च स्तरीय कौशल और समदर्शिता का प्रतीक हूँ, मैंने ही दुनिया को लोहा गलाने का ज्ञान दिया. इसी ज्ञान से कालांतर में स्टील बना और इंसानी समाज ने विकास के नए युग में छलांग लगाई. मैं हजारों वर्ष पूर्व सामाजिक आवश्यकताओं और अपेक्षाओं की पूर्ति का सरल और व्यावहारिक समाधान खोजा, जिससे कि लोगों के जीवन को सुधारा जा सका. मैं समाज के समस्याएं हल करने वाले के रूप में भी कई भूमिकाएं निभाता हूँ - खोजकर्ता

BLACKSMITH HISTORY IN HINDI OF INDIA

लोहार को उच्च स्तरीय कौशल और समदर्शिता के प्रतीक क्यों कहा गया हैं?
मैं लोहार के उपकरण और तकनीकी ज्ञान, विज्ञान और उच्च स्तर के शिल्प कौशल के परिणाम जैसे- दिल्ली में जंग मुक्त लौह स्तंभ, मध्य प्रदेश में धार लौह स्तंभ, कोनार्क में लोहे का बीम, दिल्ली और थंजावुर गन इत्यादि पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं और लोहार अपना काम करते समय सभी को समान दृष्टि से देखता, सबके साथ समान व्यवहार करता, किसी प्रकार का भेदभाव न रखता हैं. अतः मैं लोहार को उच्च स्तरीय कौशल और समदर्शिता के प्रतीक हूँ. समदर्शिता प्रकृति का गुण हैं. अतः मैं प्रकृति, मुझमे प्रकृति और मैं प्रकृति में.

BLACKSMITH HISTORY IN HINDI OF INDIA

अध्यात्म और विज्ञान का प्रयोग करने वाला पहला मानव लोहार कैसे?
खोज और निर्माण की कौशल विज्ञान को मैंने कैसे सीखा? स्पष्ट हैं प्रारंभ में मानव जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए चिंतन किया, जो अध्यात्म हैं तथा खोज और निर्माण विज्ञान हैं. मैं कोई अवतार नही की एक दिन में मेरे लिए सब कुछ संभव हो सका, इसके लिए मुझे लगातार वर्षो चिंतन-मनन, खोज में लगा रहना पड़ा और वर्षो संघर्ष करना पड़, कई पीढ़ियों द्वारा आगे बढ़ाया गया और आगे बढ़ता रहेगा.

INDIAN BLACKSMITH HISTORY - ABOUT HISTORY OF INDIA IN HINDI

मैं लोहार/लोहार समुदाय के बारे में और अधिक जानें:-

ऐतिहासिक रूप से सिंधु घाटी सभ्यता के बहुत पहले ही उपकरण बनाने के लिए धातु के इस्तेमाल को सिद्ध कर लिया गया होगा. भारत के गांवों में विद्यमान लोहार के तकनीकी के वर्तमान तरीके के संबंध को आज भी देखा जा सकता हैं जो अपने साथ सिंधु घाटी सभ्यता की धरोहर के साथ साथ आ रहे पूर्व प्राचीन लक्षण भी लिए हुए हैं. यह लोहारगिरी के प्रक्रिया ने कृषि क्रांति की प्रक्रिया में कई तरीकों से योगदान दिया है.

IRON HISTORY IN HINDI OF INDIA

लोहार के भट्टी में लोहे को पिघलाने के एक शक्तिशाली साधन के रूप में भी काम करती है. लोहार एक बहुत ही ज्ञानी व्यक्ति है, जो लोहे के गुणों के विषय में जानता है, जिसे उसे संभालना है वह जानता है कि गर्म करने के किस बिंदु पर भट्ठी में लोहा पिघल जाता है, और जानता है कि कृषि उपकरणों जैसे- छेनी, हथौड़ा, सँड़सी, फल/फार, कुल्हाड़ी, हंसिया, हथौड़ा, कुदाल, खनती, खुरपा, खुरपी, सरिया, सरौता, बाल्टी अनगिनत या ऐसे ही अन्य प्रारंभिक औद्योगिक और औजार बनाने के लिए लोहे को किस तरह से ढाला जाए. इस विधि से बना हुआ हथौड़ा सबसे अधिक शक्तिशाली प्रौद्योगिक औजार रहा हैं, जिसने न सिर्फ भारत को बल्कि संपूर्ण विश्व को सांचे में ढाला.

INDIAN BLACKSMITH HISTORY - ABOUT HISTORY OF INDIA IN HINDI

इस ऐतिहासिक औजार जिसके द्वारा विश्व में औद्योगिक क्रांति हुई की रूपरेखा तैयार करने में भारतीय लोहार का भी अपना हिस्सा है लेकिन वह सूत्र कभी तरीके से स्थापित नहीं किया जा सका. सारे विश्व के साम्यवादी आंदोलन ने हँसिया और हथौड़े का इस्तेमाल अपनी विचारधारा के प्रतीक के रूप में किया. इन दोनों प्रतीकों का इस्तेमाल विश्व के सर्वहारा के सामाजिक रुतबे को बढ़ाने के लिए किया जाता हैं, लेकिन सही आकलन नही किया गया.

BLACKSMITHY HISTORY IN HINDI OF INDIA

लोहारगिरी और कृषि क्रांति

सर्वविदित है हमारे समाज में औद्योगिक क्रांति की जड़े कृषि औजारों में थी, जो लोहार/शिल्पकार द्वारा गढ़े गए थे. कृषि उत्पादन में एक क्रांति परिवर्तन लाने वाला भी यही समुदाय हैं.

लोहार के द्वारा बनाया गया भारतीय जुताई तकनीकी के लिए कृषि उपकरण लोहे की फल/फार कृषि में क्रांति ला दी. लोहे की फल को हल में लगा दिया जाता था, जिससे हल कड़ी मिट्टी को जोत सके और बीजारोपण को संभव कर सके.

लोहे का कुल्हाड़ी - कृषि का विकास के लिए वनों के पेड़ों को काट कर खेती योग भूमि बनाने और जानवरों के शिकार के लिए कुल्हाड़ी बनाये. इस्तेमाल करने वालों की आवश्यकताओं के मुताबिक हमने विभिन्न मॉडलों में कुल्हाड़ी निर्माण की तकनीकी को विकसित किया। जो आज भी हमारे/आपके गांव में सैकड़ों ऐसे मॉडल विद्यमान है.

लोहार ने कुदाल, खनती और पानी खींचने वाला बाल्टीयों जैसे कई अनगिनत लोहे के उपकरण बनाया जो कृषि तकनीकी का एक हिस्सा बने. लेकिन इन सारे उपकरणों में फल/फार प्रमुख उपकरण था जिसने कृषि क्रांति लाई। उनकी उपयोगिता का ध्यान से निरीक्षण कर लोहार इन कृषि तकनीकी उपकरणों की रूपरेखा में विस्तार करते गए, जो इस विभिन्न प्रकार के उपकरणों को आज भी देखा जा सकता हैं. लोहे का खनती - टंकियों और नहरों को खोदने में मुख्य भूमिका अदा किया, जिससे फसलों की सिंचाई हो सके. इन सब औजारों के साथ घर बनाने वाले भी कई औज़ारों को बनाये ताकि सुरक्षित घर बन सकें. निर्माण, सुरक्षा, भोजन.

EXTREMELY REVOLUTIONARY CONTRIBUTION BY BLACKSMITH & ANCIENT OF INDIAN HISTORY

लोहार के द्वारा अत्यंत क्रांतिकारी योगदान पहिए ने भारतीय परिवहन व्यवस्था में एक क्रांति ला दी. सम्राट अशोक ने बैलगाड़ी के पहिए के द्वारा लाई हुई परिवर्तन क्रांति को स्वीकारा और इसे अपने राज्य के प्रतीक के रूप में अपनाया. जब भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का प्रारूप 22 जुलाई 1947 को अपनाया तो सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का एक चक्र (पहिया) रखा गया इसे अशोक चक्र कहते हैं. जो सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र (पहिया) से लिया गया है. इसमें 24 तीलियां हैं. जिसका अर्थ हैं - सदैव विकास की ओर अग्रसर. जब भारत सरकार ने राष्ट्रीय चिह्न 26 जनवरी 1950 को अपनाया तो उसमे भी इस चक्र (पहिया) को रखा गया.

शिल्पकार लोहार का घर एक ऐसा सामाजिक संधिस्थल बन गया जहां सारी समुदाय/जातियां आपस में मिल सकती थी और जीवन का प्राण रक्त जो कि कृषि है के ज्ञान पर विमर्श कर सकती थी. जिसे आज भी भारत के गांवों में कई जगह देखा जा सकता हैं. लोहार शिल्पकार समूह के कई अन्य समुदायों के कार्य मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं और देता हैं. निष्कर्ष अगर सीधे तौर पर बोले तो लोहारगिरी विज्ञान (Science) ने भारतीय सभ्यता को अपने पैरों पर खड़ा कर दिया.

INDIAN BLACKSMITH - ANCIENT OF INDIAN HISTORY IN FREEDOM

देश की आजादी की लड़ाई में भारतीय शिल्पकार लोहारों का कुर्बानियां भी कम नहीं. युद्ध के लिए अस्त्र-शस्त्र बनाने वाले भारतीय ‘लोहारों’ के साथ बहुत ही अमानवीय अत्याचार हुए. असंख्य मारे गये तथा शेष कार्य कुशल कारीगरों को यूरोपीय देशों तथा समुद्री टापुओं पर जबरन छोड़ा गया. बर्नियर लिखता है कि ये आर्टिजन्स (ब्लैकस्मिथ) "भारतीय लोहार इतने कट्टर और स्वाभिमानी थे कि उनके द्वारा निर्मित ढाल, कटार, बर्झे और तलवारें अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देते थे". सेनानायक बर्टियर के अनुसार उन्होंने तात्याटोपे, झांसी की रानी तथा अन्य योद्धाओं को जो अस्त्र-शस्त्र बनाकर दिये उसके आगे अंग्रेज सेैनिक टिक नहीं पाते थे. इनकी जगह-जगह कार्यशालायें थीं. इनकी एक टोली थी जो योद्धाओ को युद्ध स्थल में शस्त्र आपूर्ति एवं मरम्मत का कार्य करते थे तथा जरूरत पड़ने पर स्वयं लड़ाई लड़ते थे। ये लोग अस्त्र-शस्त्र निर्माण के साथ यु़द्ध कौशल में भी निपुण थे.

INDIAN BLACKSMITH - ANCIENT OF INDIAN HISTORY IN FREEDOM

भारतीय शिल्पियों का कोई इतिहास नहीं लिखा गया जबकि उनके द्वारा निर्मित दुर्ग, किला, तोप, बन्दूकें, स्तम्भ, शिलालेख, राज भाव आदि के अवशेष इसके चश्मदीद गवाह हैं। स्वतंत्रता समर के संघर्ष में वतन पर न्यौछावर होने वाले अस्त्र-शस्त्र निर्माता हजारों लोहार कारीगर थे, जिनको अंग्रेजों ने फांसी के फन्दों पर लटका दिया था परन्तु उन्होंने विदेशी हुकूमत के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया.

INDIAN BLACKSMITH - ANCIENT OF INDIAN HISTORY IN FREEDOM

इसी क्रम में ”दि म्यूटिनी“, में प्रवीजिनल सिविल कमिश्नर सर जार्ज केम्वेल ने बड़ी बेवाकी के साथ इस घटनाक्रम का उल्लेख किया है। लिखा, मैं जानता हॅू कि बड़ी बेदर्दी के साथ कत्लेआम किया गया। वास्तविकता यह है कि अंग्रेजों ने वह काम किये हैं जो कत्लेआम से भी भयंकर थे।’’ हैव्वाक की सेना के अधिकारी द्वारा ब्रिटेन भेजे गये पत्र के मुताबिक हमें याद रखना चाहिये कि जिन लोगों को कठोर यातना, देश निष्कासन, फांसी दी गयी वे कोई सशस्त्र बागी नहीं, निरीह नागरिक थे जिन्हें संदेह के आधार पर पकड़ने के बाद कठोर अमानवीय दण्ड दिया गया। इनमें अधिकांश शस्त्र निर्माता ब्लैकस्मिथ (लोहार) थे. रक्षक और विनाशकारी

BLACKSMITH MEANING IN HINDI & ANCIENT OF INDIAN HISTORY

उपर्युक्त बातों से यह पूरी तरह स्पष्ट हैं कि मैं लोहार (Blacksmith) कौन हूँ? मैं प्रकृति, मुझमे प्रकृति और मैं प्रकृति में, मैं खोजकर्ता, मैं निर्माणकर्ता, मैं पालनकर्ता, मैं रक्षक, मैं विनाशकारी....... यह सिर्फ नाम हैं, कहानी आगे पढ़े. यह आर्टिकल सम्पूर्ण समाज को समर्पित हैं.
मैं लोहार सतीश कुमार शर्मा
जय लोहार, जय विज्ञान, जय जोहार, जय भारत

support us button
इस आर्टिकल में सभी जानकारी सावधानी पूर्वक दी गयी है, फिर भी यदि कोई गलती हो गयी हो तो, हमे क्षमा करें और हमे उस गलती के बारे मे Contact Form के द्वारा बताए, ताकि हम उसमें सुधार कर सके. नीचे कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद !

6 टिप्‍पणियां: