सोमवार, जून 08, 2020

लोहार बनना सीखों - लोहार का शाब्दिक अर्थ - Blacksmith Meaning In Hindi

प्रस्तुतकर्ता: सतीश कु. शर्मा 3 Comments
blacksmith images, blacksmith picture, india of history in hindi, indian history of hindi, Lohar picture, Lohara Picture
Blacksmith Meaning

लोहार बनना सीखों - Blacksmith Meaning In Hindi & History

मेरे प्यारे शिल्पी भाइयो,
जीवन में कुछ करना है तो लोहार बनना सीखो
पत्थर तो सब तोड़ते है, तुम पहाड़ तोड़ना सीखो
यह फौलाद का औलाद है, यह पहाड़ तोड़ता है।
जो काम कोई नहीं करता, वह लोहार करता है।
लोहरा - लोहरा सब कहे, लोहरा को समझे न कोय।
पहाड़ तोड़ जो राई करे, उसका नाम लोहरा होय।
लोहार - लोहार सब कहे, लोहार को जाने न कोय।
संसार के शिल्प गुरू का नाम, लोहार होय।
बिना लोहार इस धरती पर, होवे कमी न खेती।
लोहार के चोट से निकलता है, देखो हीरा - मोती।
लोहार फौलाद है, कमजोर न समझना लोहार को।
लोहार के चोट से लोग, याद करते है लोहार को।
लोहार ने बनाया इस धरती पर, सुई- रेल, जहाज।
तुम्ही बतलाओ लोहार को तुम, कब करोगे याद ?
जेम्सवाट, माइकल फ्राडे, एडीसन, यह लोहार के पुत है।
विज्ञान - इंजिनियरिंग कोर्स के, यही अग्रदूत है।
प्रकृति के यह तथ्य को जाने, इनका नाम तथागत।
जन्मजात बुद्धिष्ट है यह, आप इनका करो स्वागत।

लोहार का शाब्दिक अर्थ (Blacksmith Meaning) - लोहार = लो + हार अर्थात् जिसके कदमों में सारी दुनिया अपनी हार को स्वीकार ले, उस महाविभूति का नाम लोहार होता है। यह पालि भाषा का शब्द है, जो हड़या संस्कृति से लिया गया है। लोहार (Blacksmith) आदिम जनजाति हैं, जो स्वयं तीर बनाता था और चलाता था।

Read More